प्रेसिडेंट ट्रंप को महाभियोग के मामलों मिली बड़ी जीत, सीनेट वोटिंग में सभी आरोपों से हुए बरी

By Tatkaal Khabar / 06-02-2020 03:32:21 am | 12836 Views | 0 Comments
#

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सीनेट ने महाभियोग के मामले में बड़ी राहत दी है. ट्रंप को महाभियोग के मामलों में बरी कर दिया गया है. अमेरिकी सीनेट में डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत है. वोटिंग में ट्रंप के पक्ष में 52 और खिलाफ 48 वोट पड़े. अमेरिकी कांग्रेस को बाधित करने के आरोप में भी ट्रंप की जीत हुई है. इस मामले में उसके पक्ष में 53 और खिलाफ 47 वोट पड़े.

डेमोक्रेट सांसदों का ट्रंप पर आरोप था कि आगामी राष्ट्रपति चुनावों में अपने संभावित प्रतिद्वंदी को बदनाम करने के लिए उन्होंने यूक्रेन पर दबाव बनाया था. यह सुनवाई पांच महीने चली. अमेरिकी इतिहास में यह तीसरी बार है जब राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया गया है. इससे पहले भी तीन बार राष्ट्रपति महाभियोग अमेरिका में ख़ारिज किया गया है.