कोरोना वायरस: भारतीय महिला टीम ने बैडमिंटन चैम्पियनशिप से नाम वापस लिया
भारतीय महिला टीम ने कोरोना वायरस के कारण सोमवार से शुरू हो रही बैडमिंटन एशियाई चैम्पियनशिप (Badminton Asia Championships) से अपना नाम वापस ले लिया. पुरुष टीम हालांकि इस टूर्नामेंट में खेलेगी और रविवार को मनीला (फिलीपींस) के लिए रवाना होगी, जहां यह टूर्नामेंट खेला जाना है.
भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के सचिव अजय कुमार सिंघानिया ने कहा, 'कोरोना वायरस के कारण फैली खतरनाक स्थिति के चलते महिला टीम ने 11 से 16 फरवरी 2020 के बीच फिलीपींस के मनीला में होने वाली बैडमिंटन एशियाई चैम्पियनशिप से नाम वापस ले लिया है.
बयान के मुताबिक, 'बीएआई ने बैडमिटन एशिया (बीए) से स्वास्थ11 से 16 फरवरी तक मनीला में होनी है चैम्पियनशिपहालांकि पुरुष टीम मनीला जाने के लिए तैयार हो गई
सुविधाओं को लेकर बात की. बीए से आश्वासन मिलने के बाद बीएआई ने इस पर भारतीय टीम से बात की. पुरुष टीम मनीला जाने के लिए तैयार हो गई है, जबकि माता-पिता और खिलाड़ियों की चिंता के कारण महिला टीम ने अपना नाम वापस ले लिया है. पुरुष टीम नौ फरवरी (रविवार) को मनीला के लिए रवाना होगी.'