दंगल जीतने वाले आमिर खाने को तरस गए टर्की की आइसक्रीम ..

By Tatkaal Khabar / 08-10-2017 01:50:08 am | 15886 Views | 0 Comments
#

वैसे तो दुनिया में सभी आइसक्रीम के दीवाने होते हैं. लेकिन तुर्की की आइसक्रीम्स, बाकी दुनिया की आम आइसक्रीम्स की तरह नहीं है और इन्हें हासिल करने के लिए आपको एड़ी चोटी का ज़ोर लगाना पड़ सकता है. तुर्की के ये वेंडर्स आइसक्रीम को देने के दौरान अपनी शानदार स्किल्स पेश करते है जिससे इन्हें हासिल करने के दौरान ग्राहक तरसता रह सकता है. हाल ही में आमिर खान भी GQ अवॉर्ड्स के चलते तुर्की में ही मौजूद थे. तुर्की के इन वेंडर्स के कारनामे इंटरनेट पर लोगों के बीच इतने लोकप्रिय हैं कि आमिर भी यहां की आईसक्रीम ट्राई करने से अपने आपको नहीं रोक सके.

यहां आने वाले बाकी ग्राहकों की तरह की आमिर को भी इस आइसक्रीम वेंडर ने खूब तरसाया और आमिर भी इस शख़्स की कलाकारी से काफी प्रभावित दिखे. आमिर ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा - सब्र का फ़ल मीठा. इसके अलावा उन्होंने तुर्की के प्रेज़ीडेंट Recep Tayyip Erdogan से भी मुलाकात की.