आधार अपडेट करवाना हुआ मंहगा , अपग्रेडेशन पर लगेगा GST

By Tatkaal Khabar / 06-02-2018 02:21:14 am | 15870 Views | 0 Comments
#

मोबाइल फोन, बैंक अकाउंट और अन्‍य कई सरकारी सेवाओं को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है। लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च भी जल्द आने वाली है।इसको देखते हुए अगर आप आधार में जानकारी अपडेट करने की तैयारी कर रहे हैं, तो जान लीजिए कि आधार अपडेट करने की खातिर लगने वाले चार्जेज़ बदल चुके हैं।आधार अथॉरिटी यूआईडीएआई के मुताबिक आधार में नाम, जन्म तारीख और बायोमैट्र‍िक समेत अन्‍य जानकारी अपडेट करने के लिए आपको 25 रुपये प्लस 18 फीसदी जीएसटी देना होगा।बता दें कि पहले इसके लिए आपको सिर्फ 25 रुपये देने पड़ते थे। जीएसटी जुड़़ने के बाद आपको तकरीबन 30 रुपये इसके लिए चुकाने पड़ेंगे।आधार अथॉरिटी यूआईडीएआई ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इस ट्वीट में अथॉरिटी ने बताया कि आपको किस सेवा के लिए चार्ज देना पड़ेगा और आधार से जुड़ा कौन से काम के लिए आपको फीस नहीं भरनी होगी।