मुश्फिकुर रहीम की बांग्लादेश टेस्ट टीम में वापसी

By Tatkaal Khabar / 17-02-2020 03:46:05 am | 14426 Views | 0 Comments
#

विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) की जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश की टेस्ट टीम में वापसी हुई है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने रविवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि मुश्फिकुर के अलावा तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को भी 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. तस्कीन अहमद ने अपना पिछला टेस्ट 2017 में खेला था.मुश्फिकुर को महमुदूल्लाह की जगह टीम में चुना गया है. मुश्फिकुर ने इससे पहले सुरक्षा कारणों का हवाला देकर पाकिस्तान दौरे से खुद को अलग कर लिया था. बांग्लादेश को 22 से 26 फरवरी तक ढाका में होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए जिम्बाब्वे टीम की मेजबानी करनी है. इस मैच में क्रेग इर्विन जिम्बाब्वे टीम की कप्तानी संभालेंगे. वह नियमित कप्तान सीन विलियम्स की जगह कप्तानी करेंगे. विलियम्स अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए परिवार के साथ होंगे. दोनों टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट मैच के बाद एक, तीन और छह मार्च को तीन वनडे जबकि नौ और 11 मार्च को दो टी-20 मैच खेले जाएंगे.ढाका मैच के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम की भी टीम में वापसी हुई है जिन्होंने इस महीने के शुरू में सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान के दौरे से हटने का फैसला किया था. बांग्लादेश को रावलपिंडी में पाकिस्तान से पारी और 44 रन की हार का सामना करना पड़ा था और रविवार को चुनी गई 16 सदस्यीय टीम में चार बदलाव हुए हैं. स्पिनर मेहदी हसन और तेज गेंदबाज तास्किन अहमद चोटों से उबरकर वापसी कर चुके हैं जबकि बल्लेबाज सौम्य सरकार, तेज गेंदबाज रूबेल हुसैन और अल अमीन हुसैन को बाहर रखा गया है.