IPL 2020 के सीजन का शेड्यूल घोषित, देखे
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 2020 के सीजन का शेड्यूल घोषित कर दिया गया है. टूर्नामेंट का शुभारंभ 29 मार्च को मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai superkings) के मैच के साथ होगा. मुंबई का वानखेड़े स्टेडयम इस मैच की मेजबानी करेगा. गौरतलब है कि आईपीएल (IPL) 2019 के फाइनल मैच में रोहित शर्मा(Rohit Sharma) की मुंबई इंडियंस ने महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर चौथी बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने फिलहाल टूर्नामेंट के लीग स्टेज के 56 मैचों का शेड्यल जारी किया गया है. आईपीएल के इस सीजन में केवल रविवार को ही दो मैच खेले जाएंगे. मैच रात आठ बजे से शुरू होंगे. रविवार के दिन दो मैच होने की स्थिति में पहला मैच शाम चार बजे और दूसरा मैच आठ बजे से खेला जाएगा. आईपीएल (IPL2020) का फाइनल मैच 24 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइटराइडर्स, गत चैंपियन मुंबई इंडियंस, राजस्थान रायल्स, रॉयल चैलेंजर्स और सनराइजर्स हैदराबाद शामिल हैं.