चीन के वुहान से लाए गए 200 भारतीय संक्रमण मुक्त, ITBP सेंटर से मिली घर जाने की इजाजत

By Tatkaal Khabar / 18-02-2020 02:53:20 am | 24779 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली। भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) सेंटर में चीन के कोरोना वायरस (Corona virus) प्रभावित वुहान शहर से लाकर पृथक रखे 200 भारतीय संक्रमण मुक्त पाए जाने पर उन्हें अपने घर जाने की इजाजत दे दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को इन भारतीयों से मुलाकात भी की। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कहा, हर्षवर्धन ने आईटीबीपी के शिविर में रखे गए उन लोगों से बात की, जिन्हें वुहान से निकालकर लाया गया है। इनमें से अधिकतर को घर जाने के लिए छुट्टी दी जा रही है।

इन सभी लोगों में कोरोना वायरस (कोविड 19) के होने की पुष्टि नहीं हुई है और वे चरणबद्ध तरीके से घर जाएंगे। हर्षवर्धन ने कहा, यह हम सभी के लिए गौरव और संतोष का क्षण है कि वुहान से लौटे हमारे नागरिक स्वस्थ पाए गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने शिविर छोड़कर जाने वालों को गुलाब भेंट किए। उन्होंने वायरस से निपटने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों और इस संदर्भ में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में लोगों को बताया। आईटीबीपी सेंटर में कुल 406 लोगों को रखा गया जिनमें मालदीव के 7 नागरिक भी शामिल हैं, जिन्हें एयर इंडिया के विमान से वुहान से लाया गया था।

आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक कुमार पांडेय ने कहा, कोरोना वायरस के अंतिम परीक्षण के बाद हमारे केंद्र में रुके सभी 406 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। इसके बाद पहले समूह को आज छुट्टी दे दी गई। हमें आज रात तक करीब 200 लोगों के जाने की उम्मीद है। बाकी को मंगलवार को या उसके बाद के दिनों में भेजा जाएगा।