फरवरी में शादी करेंगी कंगना रनौत
बॉलीवुड 'क्वीन' कंगना रनौत एकबार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार लाइमलाइट में आने का कारण उनकी कोई फिल्म नहीं बल्कि अपनी शादी को लेकर दिया गया उनका बयान है. हाल ही में मुंबई में आयोजित एक फैशन शो के दौरान शादी के बारे में पूछने पर कंगना ने कहा वो जल्द शादी करेंगी लेकिन इसके लिए उन्हें अगले साल फरवरी तक का टाइम दिया जाये. फैशन वीक की शो टॉपर बनने के बाद जब कंगना मीडिया के सामने आई और जब उन्होंने शादी के सवालों पर जवाब देना शुरू किया तो उनके चेहरे पर मुस्कुराहट थी.कंगना ने कहा कि अपनी शादी के लिए फरवरी 2019 तक की डेडलाइन चाहती हैं ताकि वह इस बीच शादी कर सकें. शादी का सवाल आते ही कंगना ने कहा,' बहुत जल्द, मुझे आशा है बहुत जल्द. यह कौन सा महीना है. जनवरी या फरवरी. फरवरी.