स्वास्थ्य मंत्रालय: राज्यों को निर्देश, कोरोना मरीजों के लिए बनाएं अलग अस्पताल

By Tatkaal Khabar / 29-03-2020 01:38:58 am | 13961 Views | 0 Comments
#

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कोरोना वायरस से निपटने के लिए राज्य सरकारों को विशेष निर्देश दिए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों से मरीजों के लिए बेड बढ़ाने के लिए कहा है। साथ ही कोरोना मरीजों के लिए अलग से अस्पताल बनाने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं जबकि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए विदेश से उपकरण मंगाए जा रहें हैं। 
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेस में बताया कि सरकार कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए हर स्तर पर प्रयास में जुटी है। उन्होंने बताया कि भारतीय रेलवे के जरिये पिछले 5 दिनों में आवश्यक वस्तुओं मसलन अनाज, चीनी, नमक, कोयला, पेट्रोलियम आदि ले जाने वाले 1.25 लाख वैगन का संचालन किया गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने बताया कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 10 स्पेशल टीम बनाई गई हैं। कोरोना वायरस को लेकर स्थिति पर 24 घंटे निगरानी बनाए हुए हैं। स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों से बात करके मरीजों के लिए बेड की संख्या बढ़ाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि हम विदेशों से भी वेंटिलेटर और मास्क लाने के लिए कोशिश कर रहे हैं। देश के अंदर और देश के बाहर दोनों स्तर पर प्रयास किए जा रहें हैं।