अब घरेलू क्रिकेटरों को मिलेगी 50 से 70 लाख रुपये तक सैलरी:सौरव गांगुली

By Tatkaal Khabar / 08-04-2020 04:27:29 am | 43284 Views | 0 Comments
#

भारतीय टीम (India National Cricket Team) के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) जब बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष बने थे तब कहा गया कि भारतीय क्रिकेट में काफी बदलाव होंगे. सौरव गांगुली ने अध्यक्ष बनने के बाद एक के बाद एक कई फैसले वहीं अब इसी कड़ी में सौरव गांगुली एक फैसला और ले सकते है. दरअसल, स्पोर्ट्सकीड़ा की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली चाहतें है कि घरेलू क्रिकेटरों को ज्यादा पैसा मिले ताकि वो घरेलू क्रिकेट में भी अपना करियर बनाए.

दरअसल, साल 2008 से आईपीएल (IPL) की शुरूआत हुई थी और तभी से ही इस घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले खिलाड़ियों में आईपीएल में खेलने की रेस सी बनी हुई है और इसका सबसे बड़ा कारण आईपीएल में मिलने वाला पैसा हैं, तो यह कहना गलत नहीं होगा. ऐसे में क्रिकेटर्स को ज्यादा पैसा अगर घरेलू क्रिकेट में मिलेगा तो उन्हें अपने करियर को चुनने में कोई परेशानी नहीं होगाी. इसीलिए प्रशासकों की समिति ने घरेलू क्रिकेटरों की सैलरी 200 फीसदी बढ़ाने की बात कही थी, खबर है कि बीसीसीआई इसपर फैसला ले सकती है. अगर बीसीसीआई सैलरी बढ़ाती है तो घरेलू खिलाड़ियों का सालाना वेतन 50 से 70 लाख तक हो सकता है.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इस मामले में कहा,'आईपीएल में शामिल होने की रेस को कही तो रूकना ही होगा. अगर घरेलू क्रिकेट में खिलाड़ियों को ज्यादा पैसा मिलेगा तो ऐसे में भारतीय खिलाड़ी भी घरेलू क्रिकेट में खेलने जाएंगे.'