corona बीमारी नस्ल, धर्म या जाति-रंग नहीं देखता:प्रधानमंत्री मोदी
कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को कहा कि कोरोना नस्ल, धर्म या जाति-रंग नहीं देखता. पूरी दुनिया इस महामारी से लड़ने के लिए एकजुट है. पीएम मोदी ने कहा हर संकट अपने साथ अवसर भी लाता है. युवा ऊर्जा से भारत पूरी दुनिया की जरूरतें करेगा. इनोवेशन के प्रति उत्साह से भरा भारत दुनिया को नए बिजनस मॉडल्स देगा.
कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि कोरोना कोई नस्ल, धर्म, जाति या रंग नहीं देखता. कोरोना संकट में एकता और भाईचारा बनाकर रखने की जरूरत है. संकट अवसर लेकर आता है, कोरोना भी ऐसा ही है. कोरोना से लड़ने के लिए पूरी दुनिया एकजुट है.
पीएम मोदी ने कहा, "कोरोना संप्रदाय, भाषा और सीमाएं नहीं देखता. कोरोना ने लोगों की कामकाजी जिंदगी को बदला है. इन दिनों घर ही लोगों का दफ्तर बन चुका है. कोरोना संकट में इंटरनेट ही नया मीटिंग रूम बन गया है. कोरोना संकट में मैंने भी इन बदलावों को अपनाया है. भारतीय युवा स्वस्थ, समृद्ध भविष्य का रास्ता दिखा सकते हैं."