ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए बेताब हैं रोहित शर्मा

By Tatkaal Khabar / 22-04-2020 03:23:42 am | 15726 Views | 0 Comments
#

भारत के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले कुछ समय में टेस्ट क्रिकेट में भी सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपनी जगह पक्की की है। भारतीय क्रिकेट ने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया को उसी की जमीन पर टेस्ट सीरीज में हराया था। इस साल के अंत में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलनी है और इसको लेकर काफी चर्चा भी हो रही है। रोहित का मानना है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की वापसी के बाद यह सीरीज और भी रोमांचक हो जाएगी। रोहित का मानना है कि टीम इंडिया भी टेस्ट क्रिकेट में मजबूत टीम है और ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का उन्हें बेसब्री से इंतजार है।

2018-19 में स्मिथ और वॉर्नर दोनों ही ऑस्ट्रेलिया vs भारत टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे, जिसमें भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की थी। यह पहला मौका था जब किसी एशियाई टीम ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी। स्मिथ और वॉर्नर दोनों ही उस समय बॉल टैम्परिंग मामले में बैन झेल रहे थे। इंडिया टुडे से बात करते हुए रोहित ने बुधवार को कहा, 'मैं न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा था, लेकिन उस समय दुर्भाग्यवश मैं काफ इंजरी के चलते नहीं खेल पाया था।'

रोहित ने कहा, 'मैं ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। स्मिथ और वॉर्नर की मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना इस बार बिल्कुल अलग होगा।' हाल ही में रोहित ने टेस्ट में सलामी बल्लेबाज की भूमिका शानदार ढंग से निभानी शुरू की है। रोहित ने कहा कि वो 2018 से ही इस रोल के लिए तैयार थे। उन्होंने कहा, 'मुझे टीम मैनेजमेंट में तब कहा था कि मुझे पारी के आगाज के लिए कहा जा सकता है। यह दो साल पहले की बात है। मैं तब से ही खुद को इसके लिए तैयार कर रहा था।'