अरुण जेटली का कल हो सकता है किडनी ट्रांसप्लांट

By Tatkaal Khabar / 07-04-2018 05:34:41 am | 13357 Views | 0 Comments
#

वित्त मंत्री अरुण जेतली को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( एम्स ) में एक दिन की चिकित्सीय देखरेख में रखा गया है और कल उनका गुर्दा प्रत्यारोपण के लिये आपरेशन किया जा सकता है। जेतली(65) को एम्स में कल शाम भर्ती किया गया था। इस दौरान उनके चिकित्सा संबंधी कई परीक्षण किये गये। सूत्रों ने बताया कि गुर्दा प्रत्यारोपण के मरीज को एक दिन की निगरानी में रखा जाना सामान्य प्रक्रिया है। 

वित्त मंत्री गुर्दे से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे हैं। वह सोमवार से कार्यालय नहीं गये हैं। राज्य सभा के लिये दुबारा चुने जाने के बाद से वह अभी तक शपथ भी नहीं ले सके हैं। सूत्रों के अनुसार घर में ही नियंत्रित माहौल में रखे जाने के बाद केंद्रीय मंत्री को कल शाम एम्स स्थानांतरित कर दिया गया था।