आगे कैसे और कब होगा क्रिकेट, अभी कुछ भी तय नहीं कर सकते : BCCI

By Tatkaal Khabar / 09-05-2020 02:55:43 am | 16894 Views | 0 Comments
#

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कोविड-19 महामारी से बनी स्थिति पर कहा कि क्रिकेट के फिर से शुरू होने पर कुछ कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन इस बात की संभावना अधिक है कि साल के आखिर में भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा होगा। अक्टूबर में प्रस्तावित इस दौरे के समय पर शुरू होने के बारे कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि वहां पहुंचने के बाद भारतीय खिलाड़ियों को अलग रहना पड़ सकता है, लेकिन यह हर विदेशी दौरे से पहले संभव नहीं होगा।

धूमल ने  कहा, ‘उस समय क्या स्थिति होगी, आप उस पर कुछ अंदाजा नहीं लगा सकते। फिलहाल के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे की संभावना है, क्योंकि किसी ने उसे रद्द नहीं किया है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी यही स्थिति है।’ धूमल ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले खिलाड़ियों को क्वारनटीन पर जाने की जरूरत तभी होगी, जब उससे पहले प्रस्तावित वर्ल्ड कप (टी20) नहीं होगा। वर्ल्ड कप हुआ तो खिलाड़ी पहले ही क्वारनटीन पूरा कर लेंगे।’

उन्होंने कहा कि यह क्वारनटीन सिर्फ एक बार होगा। उन्होंने कहा, ‘अगर हर दौरे से पहले पृथकवास जरूरी हुआ तो मैचों का आयोजन करना काफी मुश्किल होगा।’ धूमल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाला टी20 विश्व कप का आयोजन लॉजिस्टिक तौर पर ज्यादा चुनौतीपूर्ण होगा।