देश में बने उत्पादों का यथासंभव उपयोग करें, इससे देश अगले पांच वर्षों में आत्मनिर्भर बन जायेगा :अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की कैंटीनों में सिर्फ स्वदेशी उत्पाद बेचे जाएंगे।उन्होंने बताया कि मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि देश भर के सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल कैंटीन और स्टोर अब 01 जून, 2020 से केवल स्वदेशी उत्पाद बेचेंगे। कुल खरीद मूल्य 2800 करोड़ रुपये के आसपास होगा। इस निर्णय से लगभग 10 लाख सीएपीएफ कर्मियों के परिवारों के 50 सदस्य स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करेंगे।
गृह मंत्री ने देश के लोगों से भी अपील की और कहा, “आपको देश में बने उत्पादों का यथासंभव उपयोग करना चाहिए और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। यह समय पिछड़ने का नहीं है बल्कि संकट को अवसर में बदलने का है।”
शाह के अनुसार, यदि प्रत्येक भारतीय भारत (स्वदेशी) में निर्मित उत्पादों का उपयोग करने की प्रतिज्ञा कर लेता है तो देश अगले पांच वर्षों में आत्मनिर्भर बन सकता है।
देश के लोगों से अपील करते हुए गृह मंत्री ने कहा, "आइये हम सभी स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करके भारत को आत्मनिर्भर बनाने की इस यात्रा में प्रधान मंत्री मोदी के हाथों को मजबूत करें।"