बिना इंजन के ट्रेन दौड़ने पर रेलवे चेयरमैन ने दी ये सफाई...

By Tatkaal Khabar / 09-04-2018 04:42:04 am | 14703 Views | 0 Comments
#

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्वनी लोहानी ने ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर डिविजन में अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस के बिना इंजन के 15 किमी दौड़ने की घटना पर बयान जारी कर खेद जताया है. उन्होंने कहा कि टिटलागढ़ में रेलवे स्टाफ की लापरवाही के चलते अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन बिना इंजन के दौड़ गई. इस घटना के बाद लापरवाही बरतने वाले स्टाफ को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं.इस बयान में कहा गया है कि रेलवे ट्रेन संचालन में शीर्ष स्तर की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए प्रतिबद्ध है. ऐसे घटनाओंअहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस के बिना इंजन के 15 किमी दौड़ने की घटना पर बयान जारी कर खेद जताया है.

को रोकने के लिए खास निर्देश भी जारी किए गए हैं. यात्रियों की सुरक्षा भारतीय रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है. दरअसल, शनिवार को अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन बिना इंजन के 15 किलोमीटर तक दौड़ती रही. रेलवे की इस लापरवाही के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. आनन-फानन में रेलवे ने मामले से जुड़े कर्मचारियों को निलंबित कर दिया.