अनुष्का के साथ इतना समय कभी नहीं सोचा था बिताऊंगा : कोहली

By Tatkaal Khabar / 14-05-2020 03:15:21 am | 15923 Views | 0 Comments
#

 this is honestly the longest we have spent together lockdown has

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन ने उन्हें पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ समय बिताने का मौका दिया है। कोहली अक्सर क्रिकेट टीम के साथ दौरे पर रहते हैं, वहीं अनुष्का फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त रहती हैं। कोविड-19 ने हालांकि दोनों को यह मौका दिया कि वे ज्यादा से ज्यादा समय एक दूसरे के साथ बिता सकें।

स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कोहली ने कहा कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने कभी नहीं सोचा था कि वह एक दूसरे के साथ इतना लंबा वक्त एक साथ बिता पाएंगे।
Virat Kohli said that i never thought I would spend so much time

कोहली ने कहा, "हम एक दूसरे को काफी लंबे समय से जानते हैं और ईमानदारी से कहूं तो हमने इतना लंबा समय पहले कभी एक साथ नहीं बिताया। आमतौर पर मैं टूर पर रहता हूं और अनुष्का काम करती हैं। मैं उनसे मिलने जाता हूं। और, वो मुंबई में काम कर रही होती हैं तो उन दिनों घर पर रहता हूं।"

उन्होंने कहा, "कुछ न कुछ होता रहता है। दोनों में से कोई न कोई काम कर ही रहा होता है, लेकिन यह ऐसा समय है जब हम दोनों हर दिन एक दूसरे के साथ हैं और यह बहुत शानदार है।