25 मई से शुरू होने वाली है घरेलू उड़ानें, अब जानिए किन शर्तो के साथ कितना होगा टिकट का किराया

By Tatkaal Khabar / 21-05-2020 03:22:15 am | 14736 Views | 0 Comments
#

सरकार ने 25 मई से सभी घरेलू उड़ानों के संचालन की अनुमति दे दी है. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि ''हमने एक न्यूनतम और अधिकतम किराया निर्धारित किया है. दिल्ली, मुंबई के केस में 90 से 120 मिनट के बीच की यात्रा के लिए न्यूनतम किराया 3500 रुपये होगा, अधिकतम किराया 10,000 रुपये रुपये होगा. यह 24 अगस्त को आधी रात होने से एक मिनट पहले तक लगभग 3 महीनों के लिए संचालित रहेगा.उन्होंने कहा ''जब हमने 5 मई को वंदे भारत मिशन की घोषणा की थी तब हम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मिले थे आज 21 मई को हम एक दूसरे से मिल रहे हैं. ये इस बात को दर्शाता है कि हमने स्थिति को फिर से सामान्य बनाने और फिर से शुरू करने का आत्मविश्वास हासिल कर लिया है''.उन्होंने कहा ''हम 20,000 से अधिक नागरिकों को विभिन्न जगहों से वापस ला चुके हैं. ठीक उसी समय हमने अपने आउटगोइंग एयरक्राफ्ट्स का इस्तेमाल जो नागरिक विदेश में रह कर नौकरी करते हैं और जिन्हें अन्य व्यावसायिक प्रतिबद्धताओं के कारण यात्रा करने की जरूरत है को विदेश पहुंचाने के लिए किया''.