खुशखबरी: 6 महीने तक EMI नहीं चुकाने पर भी लोन डिफॉल्ट नहीं होगा"RBI
भारत रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में 40 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर इसे 4.4 प्रतिशत से 4 प्रतिशत कर दिया है. रिवर्स रेपो रेट घटकर अब 3.35 प्रतिशत हो गया है.भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कोविद के वजह से अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान हुआ है, इसलिए उन्होंने MPC ने रेपो रेट में कटौती करने का फैसला किया है. आरबीआई गवर्नर ने कहा कि मांग और उत्पादन में बड़ी कमी आई है. अप्रैल महीने में निर्यात में 60.3 प्रतिशत की कमी आई है.उन्होंने बताया कि मार्च में औद्योगिक उत्पादन में 17 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. कोर इंडस्टिरीज के आउटपुट में 6.5 फीसदी की कमी हुई है और मैन्युफेक्चरिंग में 21 फीसदी की गिरावट हुई है. उन्होंने कहा 31 अगस्त तक के लिए RBI ने टर्म लोन मोरटोरियम को बढ़ा दिया गया है. पहले यह 31 मई तक के लिए था. यानी इससे तीन महीने और बढ़ा दिया गया है. अब 6 महीने अगर आप अपनी EMI नहीं चुकाते हैं तो आपका लोन डिफॉल्ट या NPAनहीं माना जाएगा.