Coronavirus : एक दिन में आये 6000 से ज्यादा नए मामले, महाराष्ट्र में आंकड़ा 40,000 के पार
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6,088 नए मामले सामने आये हैं, जो अबतक की सबसे बड़ी संख्या है. अब भारत में कोरोना वायरस रोगियों की कुल संख्या बढ़कर 118,447 हो गई है. महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली में गुरुवार को भी COVID-19 के सबसे ज्यादा मामले सामने आये हैं. भारत में से मरने वालों की कुल संख्या 3,583 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में 150 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र ने गुरुवार को 64 मौतों की पुष्टि की है. इसके साथ ही देश में अब 66,330 सक्रिय कोरोना वायरस मरीज है. हालांकि भारत में अब तक 40 फीसदी मरीज ठीक भी हुए हैं.
महाराष्ट्र में लगातार चौथे दिन 2,000 नए COVID-19 मामले सामने आये हैं. महाराष्ट्र अब 40,000 से अधिक कोरोना वायरस मामलों की पुष्टि करने वाला पहला राज्य है. महाराष्ट्र में 1,454 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कम से कम 571 लोगों को पॉजिटिव पाया गया है. राष्ट्रीय राजधानी में अब 11,659 कोरोना वायरस के मामले हैं.
भारत कई अन्य विकसित और विकासशील देशों की तुलना में COVID -19 के खिलाफ बेहतर लड़ाई लड़ने में कामयाब रहा है. एक लाख मामलों में से 40,000 से अधिक लोग ठीक हुए हैं. वैश्विक कोरोना वायरस मामलों ने बुधवार को 50 लाख का आंकड़ा पार कर लिया. अमेरिका में 1,550,999 मामले सामने आये हैं, जबकि देश में मरने वालों की संख्या 93,406 तक पहुंच गई है. भारत ने इस सप्ताह लॉकडाउन के चौथे चरण में प्रवेश किया. केंद्र ने आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए कई मानदंडों में ढील दी है. विमानन मंत्रालय ने 25 मई से घरेलू उड़ानों को फिर से शुरू करने की मंजूरी दी है.