तीन दर्जन सीए पर गिर सकती है गाज, RBI बनाए हुए है नजर...

By Tatkaal Khabar / 10-04-2018 05:26:02 am | 14881 Views | 0 Comments
#

 लिस्टेड कंपनियों के कामकाज में गड़बड़ी या लापरवाही बरतने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए), कंपनी सेक्रेटरी (सीएस) पर रिज़र्व बैंक कड़ी कार्रवाई कर सकता है. ऐसा करने वाले करीब तीन दर्जन सीए पर आरबीआई नजर बनाए हुए है सूत्रों के मुताबिक, इन सभी सीए पर प्रमोटर्स के साथ मिलकर बैंकों के कर्ज भुगतान में धोखाधड़ी करने के अलावा लोन रिस्ट्रक्चरिंग करने का आरोप है.बताया जा रहा है कि नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के 13,000 करोड़ रुपए के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले के सामने आने के बाद आरबीआई सतर्क है. इसी के चलते पंजाब नेशनल बैंक के ऑडिटरों को केंद्रीय सतर्कतारिज़र्व बैंक कड़ी कार्रवाई कर सकता है. ऐसा करने वाले करीब तीन दर्जन सीए पर आरबीआई नजर बनाए हुए

आयोग ने पूछताछ के लिए भी बुलाया है. इस बारे में मुख्य सतर्कता आयुक्त के.वी. चौधरी ने बताया कि करीब दर्जन भर सीए ने बैंक के खातों की ऑडिटिंग की. इन सबसे बैंक में हुए वित्तीय लेनदेन के बारे में पूछा जाएगा. बैंक के मुख्य सतर्कता अधिकारी से भी रिपोर्ट मांगी गई है.