भारत में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा के इस्तेमाल पर लगी मुहर

आईसीएमआर (ICMR) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) को मात देने के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. मलेरिया के इलाज में इस्तेमाल होने वाली इस दवा का अब बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाएगा. आईसीएमआर ने 1323 हेल्थकेयर वर्कर्स पर दवा के प्रभाव के आंकलन के बाद इसकी मंजूरी दी है.
इससे पहले रिपोर्ट में यह बात सामने आई थी कि ICMR इस दवा को अपने प्रोटोकॉल से हटा सकता है. लेकिन अब इसका इस्तेमाल किया जाएगा. अब नई गाइडलाइंस के मुताबिक सभी सावधानियां बरतते हुए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन उन सभी स्वास्थ्यकर्मी को दी जा सकती है जो कोरोना संक्रमितों के इलाज में लगे हुए हैं
नई गाइडलाइंस के मुताबिक कोरोना संक्रमितों के परिवार वालों को भी यह दवा दी जा सकती है. इसके साथ ही इस दवा को गर्भवती महिला और 15 साल के कम उम्र वाले बच्चों को देने से मना किया गया है. नई गाइडलाइंस में इसकी मनाही की गई है.