जब तक UP लौट नहीं आते प्रवासी मजदूर, नि:शुल्क बसों का संचालन जारी रहेगा:CM योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि विभिन्न राज्यों से उत्तर प्रदेश वापस आ रहे कामगारों तथा श्रमिकों की सुरक्षित वापसी के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
उन्होंने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश में केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा नि:शुल्क ट्रेन एवं बस की व्यवस्था तब तक जारी रहेगी, जब तक उत्तर प्रदेश आने वाले मजदूर वापस नहीं आ जाते. उन्होंनें बताया कि अब तक 27 लाख से ज्यादा कामगार तथा श्रमिकों उत्तर प्रदेश सुरक्षित वापस आ चुके हैं. इसके बाद भी मजदूरों की वापसी कराई जाती रहेगी.
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अन्य सरकारों से प्रवासी मजदूरों की सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है. जिससे कि कामगारों की प्रदेश वापसी के लिए निःशुल्क ट्रेनों की व्यवस्था की जाए. सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ मीटिंग में स्वदेशी के प्रोत्साहन लिए एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देने पर बल दिया.
सीएम योगी ने कहा कि अधिकारी त्वरित निर्णय लें, ताकि निवेशक प्रदेश के विकास में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित हों. संक्रमण से बचाव करते हुए तत्काल इमरजेंसी सेवाएं व जरूरी ऑपरेशन शुरू करें. बैठक के दौरान यूपीसीडा के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को नए लैंड बैंक की सम्भावनाओं व उपलब्धता के बारे में जानकारी दी.
गौरतलब है कि देश में कोराना संक्रमितों की संख्या अब तक 1 लाख 65 हजार 381 पर पहुंच गई है. गुरुवार को महाराष्ट्र में संक्रमितों के नए 2598 मामले सामने आए. इसके अलावा दिल्ली में 1024 नए मामले, तमिलनाडु में 827 नए मामले, गुजरात में 367, पश्चिम बंगाल में 344, राजस्थान में 251, मध्यप्रदेश में 192 नए मामले सामने आए.