BCCI ने रोहित शर्मा का नाम भेजा खेल रत्न के लिए , धवन और इशांत को अर्जुन अवॉर्ड देने की सिफारिश
बीसीसीआई (Board of Control for Cricket in India) ने टीम इंडिया के उपकप्तान हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम 2020 के राजीव गांधी खेल रत्न (Rajiv Gandhi Khel Ratna Award) के लिए भेजा है. इसके साथ ही बोर्ड ने भारतीय टीम के ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को अर्जुन अवॉर्ड देने की सिफारिश की है.जबकि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को भी अर्जुन अवॉर्ड (Arjuna Awards) देने की सिफारिश बोर्ड की तरफ से की गई है.
ज्ञात हो कि साल 2019 रोहित शर्मा के लिए शानदार रहा था. उन्होंने 2019 में सीमित ओवर फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. इसके साथ हीआईसीसी ने 2019 का वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर रोहित शर्मा को चुना था.
राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए खिलाड़ियों के चुनाव को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा- नाम शॉर्टलिस्ट करने से पहले हमने कई पैमानों पर खिलाड़ियों को परखा. रोहित ने बतौर बल्लेबाज नए स्टैंडर्ड तय किए हैं. उन्होंने खेल के छोटे फॉर्मेट (वनडे और टी-20) में ऐसे लक्ष्य हासिल किए हैं, जो लगभग नामुमकिन हैं. इसलिए हमें लगा है कि वह खेल रत्न पाने के असल हकदार है.
'इशांत और धवन के प्रदर्शन में भी निरंतरता'
गांगुली ने आगे कहा- इशांत शर्मा टेस्ट टीम के सबसे सीनियर सदस्यों में से एक हैं। टीम इंडिया के टेस्ट में नंबर-1 बनने में उनका बड़ा योगदान है। वहीं, शिखर आईसीसी इवेंट में लगातार रन बना रहे हैं, जबकि दीप्ति बेहतरीन ऑलराउंडर हैं.
रोहित 2019 में वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए थे
रोहित को 2019 में आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया था। वे वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसे इकलौते बल्लेबाज हैं, जिसने एक टूर्नामेंट में पांच शतक लगाए हैं। उन्होंने 2019 में इंग्लैंड में हुए विश्व कप में यह उपलब्धि हासिल की थी। वहीं, टी-20 फॉर्मेट में भी 4 शतक लगाने वाले वे एकमात्र बल्लेबाज हैं।
कोरोना की वजह से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए
खेल मंत्रालय ने कोरोनावायरस की वजह से इस बार राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के दावेदारों से नामांकन ई-मेल से मंगाए हैं। आमतौर पर नामांकन भेजने की प्रक्रिया अप्रैल में ही शुरू हो जाती है। लेकिन इस बार लॉकडाउन की वजह से मई में आवेदन मांगे गए हैं।