पाकिस्तान में क्रिकेटर ने कोरोना से दम तोडा ,परिवार ने आनन-फानन में उन्हें किया सुपुर्द-ए-खाक

By Tatkaal Khabar / 03-06-2020 04:01:12 am | 15708 Views | 0 Comments
#

पाकिस्तान में एक और क्रिकेटर ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया है, पाक के पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रियाज शेख ने मंगलवार को आखिरी सांस ली, वो पाक के दूसरे पेशेवर क्रिकेटर हैं, जिनका कोरोना की वजह से निधन हुआ है, रियाज शेख ने परिवार ने आनन-फानन में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक भी कर दिया, सूत्रों का दावा है कि शेख के परिवार ने उन्हें दफना दिया, उनकी मौत के कारणों को जानने के लिये चिकित्सा अधिकारियों का इंतजार भी नहीं किया।


 
रियाज शेख की मौत
रियाज कुछ समय पहले ही कोरोना संक्रमण की चपेट में आये थे, वो 51 साल के थे, उन्होने 43 प्रथम श्रेणी मैचों में 116 विकेट हासिल किये थे, मंगलवार सुबह उनका निधन हो गया,सूत्रों का दावा है कि उनके परिवार ने सुबह ही जल्दबाजी में उनके शरीर को दफना दिया, उनके पड़ोसियों को संदेह है कि वो कोरोना संक्रमित थे, लेकिन उनका परिवार सरकारी प्रक्रियाओं से गुजरना नहीं चाहता था, इसलिये जल्दबाजी में उन्हें दफना दिया गया।

राशिद लतीफ ने जताया शोक
रियाज शेख के अचानक निधन पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने शोक जाहिर किया है, रियाज ने 1987 से 2005 तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलाकराची के इस लेग स्पिनर ने रिटायरमेंट के बाद मोइन खान के क्रिकेट एकेडमी में बच्चों को क्रिकेट सिखाना शुरु किया, वो मोइन खान क्रिकेट एकेडमी के मुख्य कोच थे।

सरफराज की भी गई जान
मालूम हो कि अप्रैल में पाकिस्तान के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर सरफराज की भी कोरोना की वजह से मौत हो गई थी, वो 50 साल के थे और उन्होने पेशावर के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली,सरफराज बायें हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज थे, उन्होने 15 मैचों में 616 रन बनाये थे।