भुवनेश्वर कुमार ने शेयर की अपने 'Buddy' की पिक्स

By Tatkaal Khabar / 06-06-2020 03:55:49 am | 52488 Views | 0 Comments
#

भुवनेश्वर कुमार ने इंस्टाग्राम पर अपने पालतू लेब्राडोर डॉग 'एलेक्स' की फोटो सभी के साथ शेयर की है.    भुवी ने एलेक्स की जो फोटो शेयर की है, उसमें एक उसके बचपन की है और दूसरी ताजा फोटो है, जिसमें वो पूरी तरह जवान दिखाई दे रहा है. दोनों फोटो में भुवी भी मौजूद हैं.IPL 2019 Bhuvneshwar Kumar playing dumb-charades with his dog is भुवी ने कैप्शन में लिखा है, 'बड्डीज तब और अब.' इस फोटो को फैंस ने खूब सराहा है. करीब 3.14 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है तो हजारों ने इस पर कमेंट किया है.Bhuvneshwar Kumar Birthday Celebration - YouTube
भुवी की वाइफ नूपुर नागर (Nupur Nagar) ने भी इस फोटो पर कमेंट किया है. नूपुर ने लिखा है, 'दूसरे फोटो में एलेक्स का एक्सप्रेशन देखो, तुम जानते हो ना भुवी, वो क्या चाहता है.
     ' नूपुर के कमेंट पर भी फैंस ने खूब रिएक्शन दिया है. इसे करीब एक हजार लोगों ने लाइक करते हुए उनकी खूब तारीफ की है.