अस्थिरता की राजनीति करना ही कांग्रेस का मकसद: अमित शाह

By Tatkaal Khabar / 12-04-2018 05:33:10 am | 11096 Views | 0 Comments
#

BJP अध्यक्ष अमित शाह ने आज कांग्रेस पर संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में दोनों सदनों का माहौल खराब करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस का जनकल्याण से कोई वास्ता नहीं है और उसका मकसद बिखराव तथा अस्थिरता की राजनीति करना है। शाह ने कहा कि कांग्रेस ने पूरे सत्र में सदन के कामकाज में बाधा पहुंचायी और देश के सर्वांगीण विकास के प्रयास में अवरोध पैदा करने का काम किया। 

 
उन्होंने कहा कि इसके लिए देश की जनता विपक्षी पार्टी को कभी माफ नहीं करेगी। बजट सत्र के दूसरे हिस्से में संसद में कामकाज बाधित रहने के लिये कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज भाजपा के मंत्रियों, सांसदों, विधायकों आदि ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में उपवास रखा और धरना दिया। प्रधानमंत्री ने कामकाज करते हुए उपवास रखा। वे तमिलनाडु में डिफेंस एक्पो 2018 समेत कुछ अन्य कार्यक्रमों में शामिल हुए। अमित शाह कर्नाटक के हुबली में धरना में शामिल हुए। 
 
वहीं, कांग्रेस ने भाजपा के उपवास एवं धरना प्रदर्शन पर तंज किया कि प्रधानमंत्री बलात्कार की घटनाओं के खिलाफ भी उपवास रखें और उन्नाव बलात्कार मामले में दखल दें।