क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में मचा हड़कंप , CEO केविन रॉबर्ट्स की होगी छुट्टी
कोरोना वायरस के चलते सभी क्रिकेट बोर्ड्स की तरह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भी आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ वक्त पहले ही बोर्ड ने आर्थिक संकट के पहले बात करते हुए कहा था कि जरूरत पड़ी तो बोर्ड खिलाड़ियों व अधिकारियों की सैलरी में कटौती कर सकती है. मगर अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने छटनी भी शुरु कर दी है.
रॉबर्ट्स की रवानगी की घोषणा इस सप्ताह के आखिर में की जाएगी. उनका करार 2021 के अंत तक था, लेकिन उन्हें पहले ही रवाना कर दिया जाएगा. उन्होंने 20 महीने पहले जेम्स सदरलैंड की जगह ली थी.
200 से अधिक स्टाफ की सैलरी में कटौती
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के सीईओ केविन रॉबर्ट्स ने टीम का साथ बुरे वक्त में दिया था. असल में जब 2018 में बॉल टेम्परिंग विवाद हुआ था तभी टीम से जुड़े थे. कोरोना वायरस महामारी के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बहुत अधिक आर्थिक संकट से जूझ रहा है. बता दें, बोर्ड ने आर्थिक संकट से उभरने के लिए अधिकारियों की छुट्टी भले ही अभी शुरु की है. मगर उसने 200 से अधिक स्टाफ को जून के आखिर तक 20 प्रतिशत तनख्वाह पर रखा है.