पाटीदार अनामत आंदोलन समिति में पड़ा फूट,हार्दिक पटेल को किया अलग
पाटीदार आंदोलन समिति में बाकायदा फूट पड़ गई है. इस समिति से हार्दिक पटेल को अलग कर दिया गया है. पाटीदार अनामत आंदोलन समिति ने साफ कर दिया है कि अब सिर्फ पाटीदार के आरक्षण के मुद्दे पर ही संघर्ष रहेगा. बाकी मुद्दों से कोई लेना देना नहीं है. इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि जबसे समिति राजनीतिक दलों के साथ दिखाई देने लगी है, तब से आंदोलन का मकसद कमजोर हुआ है.
पास के बचे हुए नेताओं का कहना है कि पास एक विचार लेकर चल रहा है. इसमें किसी व्यक्ति का कोई स्थान नहीं है. इशारा हार्दिक पटेल की तरफ है. पास की कीमत पर हार्दिक पटेल अब अपनी राजनीति चमकाने से बाज आएं. पास के संगठन प्रभारी दिलीप साबवा का कहना है कि हमने तय किया है कि पास का कोई भी आदमी चुनाव नहीं लड़ेगा और आरक्षण के अलावा किसी और मुद्दे पर कोई ध्यान नहीं दिया जाएगा. ये फैसला पास के 140 तहसील के प्रतिनिधियों की बैठक में लिया गया है, जिसमें तकरीबन 450 लोगों ने शिरकत की है
8 अप्रैल को गुजरात के बोटाद में बैठक की गई थी, जिसमें 165 तहसील प्रतिनिधियों में से 140 ने हिस्सा लिया था. बैठक में पहली बार हार्दिक की फोटो पोस्टर से गायब दिखाई दी. पोस्टर में सरदार भगत सिंह, शिवाजी और पाटीदार समाज में पूजनीय मां उमा और मां खोड़ल की तस्वीर लगाई गई. ये भी कहा गया कि स्टेज पर बोलने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी, जिसको बोलना हो वो नीचे से ही बोलेगा. इससे साफ हो गया है कि पाटीदार राजनीति के लिए अपने कंधों का इस्तेमाल नहीं होने देगा. लेकिन ये भी कहा गया है कि बीजेपी का विरोध जारी रहेगा.