गृहमंत्री अमित शाह की सक्रिय है फिर भी दिल्ली में कोरोना के न थमने वाले मामले , जानिए 24 घंटों का हाल
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सक्रियता के बावजूद देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में रिकॉर्ड 3947 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं इसी दौरान कोरोना संक्रमण से 68 लोगों की मौत हो गई है। इस तरह दिल्ली में अब तक कुल 2301 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कोरोना को पॉजिटिव केसों की तादाद बढ़कर 66602 हो गई है, जिनमें से 24988 मामले एक्टिव हैं।
बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के बाद अमित शाह ने दिल्ली के हालात को काबू करने लिए अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी शाह पर पूरा भरोसा जताते हुए कमान उन्हीं के हाथ में सौंप दी है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। केजरीवाल की आलोचना भी की जा रही है।