बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हासन के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन
श्रुति हासन बॉलीवुड की एक बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश एक्ट्रेस हैं। साउथ के सुपरस्टार कमल हासन और एक्ट्रेस सारिका की बेटी श्रुति हासन एक वर्सेटाइल एक्ट्रेस हैं। बात चाहें उनकी एक्टिंग की हो या सिंगिंग की, उनकी ब्यूटी या स्टाइल की, वह हर जगह अव्वल हैं। श्रुति एक ऐसी अदाकारा हैं, जिन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ तमिल और तेलुगू सिनेमा में भी अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ी है। यहां तक कि तमिल फिल्म एलुम आरिवु के लिए तो श्रुति को सर्वश्रेष्ठ महिला डेब्यू के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला है। वहीं श्रुति अपने स्टाइल के साथ भी एक्सपेरिमेंट करना काफी पसंद करती हैं। अमूमन लड़कियां समर्स में ब्लैक कलर को अवॉयड करती हैं, लेकिन श्रुति के वार्डरोब में आपको ब्लैक कलर के एक नहीं बल्कि कई आउटफिट हैं और यह आपको उनके इंस्टाग्राम अकांउट की तस्वीरों से साफ पता चलता है। इतना ही नहीं, श्रुति ब्लैक कलर को इंडियन से लेकर वेस्टर्न वियर तक पहनना पसंद करती हैं। तो चलिए आज हम आपको श्रुति हासन के कुछ ब्लैक कलर आउटफिट्स के बारे में बता रहे हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हासन का यह ब्लैक कलर लुक्स केजुअल होने के बाद भी बेहद खास है। इस लुक में श्रुति ने ब्लैक कलर की प्रिंटेड टॉप को पहना है, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग कलर की स्कर्ट टीमअप की है। इस लुक में बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हासन ने नो एसेसरीज लुक रखा है। वहीं मेकअप को श्रुति ने नेचुरल रखा है और हेयर्स को ओपन लाइट वेव्स लुक दिया है।
इस लुक में श्रुति ने ब्लैक कलर का पैंट सूट पहना है, जो naumanpiyarji ब्रांड का है। इसके साथ श्रुति ने rheakapoorforpipabella ब्रांड की मिनिमम ज्वैलरी टीमअप की है। इस पैंट सूट का डीप नेक लुक इसे और भी स्टाइलिश बना रहा है। इसके साथ श्रुति ने नेचुरल मेकअप किया है और सेंटर पार्टिंग ओपन हेयर लुक रखा है। श्रुति ने इस लुक को sukritigrover ने स्टाइल किया है।