अर्थव्यवस्था में नयी जान फूंकेगा आत्मनिर्भर भारत पैकेज':वित्त राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर

By Tatkaal Khabar / 07-07-2020 03:58:34 am | 14820 Views | 0 Comments
#

वित्त राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि वित्त मंत्रालय 20.97 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत घोषित विभिन्न योजनाओं को तेजी से लागू कर रहा है. इसके भारतीय अर्थव्यवस्था पर कई तरह के बेहतर प्रभाव होंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार कोविड-19 संकट से पैदा हुई चुनौतियों से निपटने में उद्योग और नागरिकों के लिए हर संभव कदम उठा रही है. देश को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य उसे इस तरह के अभूतपूर्व संकट से बाहर निकालेगा. वह उद्योग मंडल फिक्की के एक वेबिनार को संबोधित कर रहे थे.

ठाकुर ने कहा कि वित्त मंत्रालय हालात की नियमित समीक्षा कर रहा है और सरकार की घोषणाओं को अब तक तेजी से लागू करता आ रहा है. आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज देश की अर्थव्यवस्था पर कई तरह से असर डालेगा. यदि इस पैकेज पर नजर डालें, तो आप पाएंगे कि दो दशकों में होने वाले सुधार को दो हफ्तों में पूरा कर लिया गया. भारत का मतलब अब एक ऐसी दुनिया में कारोबार करने से है, जहां अब कारोबार की दुनिया काफी बदल गयी, पहले जैसा नहीं है.


उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज का जोर कारोबारों को बचाने और अर्थव्यवस्था में नयी जान फूंकने का खाका तैयार करने पर है. पांच चरणों में घोषित इस पैकेज में सरकार ने लघु और मध्यम उद्योगों के लिए 5.94 लाख करोड़ रुपये की ऋण सुविधा, गैर- बैंकिंग कंपनियों और बिजली कंपनियों को ऋण सहायता, किसानों और प्रवासी श्रमिकों को खाद्यान्न और नकदी सहायता जैसे कई कदम उठाए हैं.

मीडिया और मनोरंजन उद्योग के बारे में ठाकुर ने कहा कि रचनात्मक कार्यों का क्षेत्र एक उच्च वृद्धि वाला क्षेत्र है. यदि इसको ठीक से पोषित किया जाए, तो यह प्रतिस्पर्धा, उत्पादकता, सतत वृद्धि और रोजगार को तेजी से बढ़ाने में मदद कर सकता है और देश की निर्यात क्षमता को बढ़ा सकता है. उन्होंने कहा कि भारत के सामने बड़ी चुनौती बौद्धिक संपदा अधिकारों और कॉपीराइट के डिजिटलीकरण, कुशल कार्यबल और वितरण नेटवर्क तक पहुंच की है.