रोजाना सिर्फ '2 भीगी' अंजीर, दूर होंगी आपकी ये 7 बीमारियां

By Tatkaal Khabar / 16-07-2020 02:56:16 am | 15326 Views | 0 Comments
#



ड्राई फ्रूट्स पोषक तत्‍वों से भरपूर होते हैं जो हमारी हेल्‍थ प्रॉब्‍लम्‍स को दूर करते हैं। अगर आप अपनी हेल्‍थ में सुधार लाने के लिए हेल्‍दी और आसान ब्रेकफास्‍ट की तलाश कर रही हैं तो ड्राई फ्रूट्स आपकी हेल्‍प कर सकते हैं। आज हम जिस ड्राई फ्रूट के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम अंजीर है। बहुत कम महिलाएं जानती हैं कि अंजीर बादाम के बाद सबसे अच्‍छा ड्राई फ्रूट माना जाता है। ये वेट लॉस, डायबिटीज को कंट्रोल करने, हार्ट को हेल्‍दी रखने, इम्‍यूनिटी को बढ़ाने और कैंसर की रोकथाम करने आदि में हेल्‍प करता है। आइए रोजाना सिर्फ 2 भीगी अंजीर खाने के फायदों के बारे में जानें।
soaked anjeer benefits INSIDE

महिलाओं की हेल्‍थ के लिए अंजीर बहुत अच्‍छा होता है। हालांकि, इसकी तासीर गर्म होने के कारण महिलाएं इसे खाने से बचती हैं और सिर्फ सर्दियों में ही इसे खाती हैं। लेकिन महिलाओं को हर मौसम में इसे खाना चाहिए। जिन महिलाओं की बॉडी की तासीर गर्म होती है, उन महिलाओं को अंजीर को भिगोकर खाना चाहिए। ऐसा करने से इसकी तासीर बदल जाती है। 

''भीगे हुए अंजीर फाइबर से भरपूर होते हैं। अंजीर घुलनशील फाइबर का एक अच्छा स्रोत है जिससे आपको लंबे समय तक भरे हुए होने का अहसास होता है और यह कब्ज से राहत दिलाता है। ये जरूरी विटामिन्‍स और मिनरल्‍स जैसे विटामिन ए, बी 1 और बी 2, मैंगनीज और पोटेशियम, मैग्नीशियम, कॉपर, आयरन और फास्फोरस से भरपूर होता है।'' 


''अंजीर में विटामिन-A, विटामिन-B1, B2, कैल्शियम, आयरन, फोस्‍फोरस, मैंगनीज़, सोडियम, पोटेशियम, फाइबर भरपूर मात्रा में होते हैं। इसमें फ्लेवोनोइड्स और पॉलीफेनोल होते हैं, यह एंटी-ऑक्‍सीडेंट हैं जो फ्री-रेडिकल्‍स से होने वाले नुकसानों से आपकी रक्षा करते हैं।''


''अंजीर में कॉपर, सल्फर और क्लोरिन पर्याप्त मात्रा में होते हैं। अंजीर में विटामिन ए, बी और सी होते है। ताजे अंजीर की तुलना में सूखे अंजीर में शर्करा और क्षार तीन गुना अधिक पाए जाते हैं।''



भीगी अंजीर खाने के फायदे
अंजीर में ओमेगा-3 और ओमेगा-6 फैटी एसिड्स होते हैं जो दिल की बीमारियों की रोकथाम करते हैं। 
अंजीर में कैल्शियम पाया जाता है जो हड्डियों को मजबूत बनाता है।
अंजीर में पौटेशियम ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है।