मासूम को रेल पटरी पर छोड़कर भागे अज्ञात महिला-पुरुष

By Tatkaal Khabar / 21-07-2020 03:15:15 am | 24954 Views | 0 Comments
#

रतलाम:  लूनी रीछा रेलवे लाईन के पास मंगलवार को दो-तीन वर्ष के एक मासूम बच्चे को बहोशी हालात में पाए जाने पर क्षेत्र में खलबली मच गई और अनेक लोग बच्चे को देखकर एकत्र हो गए। पुलिस को सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंची और बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। 

जानकारी के अनुसार यह मामला मंगलवार की प्रात: का है। एक व्यक्ति और महिला ने बच्चे के पेट पर कपड़ा बांधकर उसे मालिया रेलवे फाटक से कुछ दूरी पर छोड़ दिया था, जब आसपास के लोगों ने बच्चे को पटरी पर देखा तो इसकी सूचना आलोट पुलिस को दी। बाद में बच्चे को शासकीय अस्पताल भेजा गया, जहां उसका उपचार जारी है और वह अब स्वस्थ बताया जा रहा है।

यह बच्चा किसका है इसकी तलाश तेजी से कीजा रही है। यह ज्ञात नहीं हो पाया है कि इस बच्चे को पटरी के निकट क्यों और कैसे छोड़कर कौन भागा है, लेकिन घटना को देखकर लोगों को आश्चर्य हुआ कि इस घोर कलियुग में भी ऐसा कृत्य कोई कर सकता है।