IT कंपनियों में अब 31 दिसंबर तक होगा वर्क फ्रॉम होम

By Tatkaal Khabar / 22-07-2020 03:50:23 am | 13715 Views | 0 Comments
#

सरकार ने आईटी और बीपीओ कंपनियों के लिए घर से काम करने के लिए जारी दिशा निर्देशों को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है. घर से काम करने की समय अवधि 31 जुलाई को समाप्त हो रही थी. इसका मतलब है कि कंपनियां अपने कर्मचारियों को इस साल के अंत तक घर से काम करना जारी रखने के लिए कह सकती हैं. इससे पहले सरकार ने इसे जुलाई के अंत तक बढ़ा दिया था. दूरसंचार विभाग ने देर रात ट्वीट में कहा "DoT ने COVID-19 के कारण चल रही चिंता को देखते हुए घर से काम की सुविधा के लिए अन्य सेवा प्रदाताओं के लिए नियम और शर्तों में छूट को 31 दिसंबर 2020 तक के लिए और बढ़ा दिया है."

वर्तमान में लगभग 85 प्रतिशत आईटी कार्यबल घर से काम कर रहे हैं और केवल महत्वपूर्ण कार्य करने वाले लोग ही ऑफिस जा रहे हैं. मार्च में DoT ने कोरोना वायरस महामारी के बीच घर (डब्ल्यूएफएच) से काम की सुविधा के लिए 30 अप्रैल तक ओएसपी के लिए कुछ मानदंडों में ढील दी थी, जिसे 31 जुलाई तक आगे बढ़ा दिया गया था. अन्य सेवा प्रदाताओं के लिए नियम और शर्तों में छूट शुरू में इस साल अप्रैल में Covid19 महामारी के मद्देनजर की गई थी. एक रिपोर्ट के अनुसार इस कदम का स्वागत करते हुए सॉफ्टवेयर लॉबी नैसकॉम ने दूरसंचार और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद और DoT सचिव को धन्यवाद दिया.
विप्रो के चेयरमैन रिशद प्रेमजी ने भी फैसले का का स्वागत करते हुए कहा "पहले दिन से घर से काम करने के नए तरीकों पर जबरदस्त समर्थन के लिए सरकार को धन्यवाद. इससे विश्व स्तर पर हमारी स्थिति और जवाबदेही को बढ़ाने में काफी मदद मिली है." अधिकांश कंपनियों ने कहा है कि वे एक मिश्रित कार्यशील मॉडल की ओर बढ़ेंगी जहां कर्मचारियों का एक बड़ा हिस्सा स्थायी रूप से घर से काम करेगा.