ब्राइडल परफेक्ट हेयरस्टाइल
दुल्हन को किसी चीज की सबसे ज्यादा चिंता होती हैं तो वो हेयरस्टाइल है। वैसे तो मेकअप आर्टिस्ट खुद ही हेयरस्टाइल बना देते हैं लेकिन कभी-कभार ऐसा होता हैं कि हमे वो हेयरडो बिल्कुल पसंद नहीं आता। ऐसे में हम पहले ही अपना हेयरस्टाइल सोच कर रखते हैं ताकि बाद में किसी चीज का पश्चतावा ना हो। अगर आप भी हेयरडो को लेकर कंफ्यूज है तो चलिए हम आपको कुछ रियल ब्राइडल हेयरस्टाइल दिखाते हैं।आप भी सबसे हटके लुक चाहती है तो चलिए आज हम आपको हेयरस्टाइल के कुछ लेटेस्ट स्टाइल दिखाएंगे जिन्हें मेहंदी, संगीत या वेडिंग पर ट्राई कर सकती हैं।
लंबे बालों के लिए बेस्ट हेयरस्टाइल
अगर आपके बाल लंबे भारी-भरकम है तो आप चोटी या फिर ऐसा हेयरस्टाइल बना सकती हैं जो आपके बालों खूबसूरत लुक दें।
बबल स्टाइल में पोनीटेल करके यूं हेयर एक्सेसरीज के साथ उसे स्टाइलिश लुक दे।
आप चाहे तो ट्विस्ट वाली पोनीटेल करके बालों को यूं फ्लॉवर्स के साथ सजा सकती हैं।फ्लॉवर्स वाले हेयर बैंड के साथ यूं पोनीटेल बनाएं जोकि काफी खूबसूरत लुक देगी।आप चाहे तो यूं बालों को बबल ट्विस्ट देकर हेयर एक्सेसरीज के साथ सजाए।
आप चाहे तो रियल फूलों के साथ पोनीटेल को सजा सकते हैं।