प्रधानमंत्री मोदी ने राफेल विमान के आगमन का किया स्वागत, संस्कृत में ट्वीट कर ख़ुशी जताई
दुनिया के सबसे शक्तिशाली लड़ाकू विमानों में चर्चित राफेल की लैंडिंग अबाला में हो गई है। बता दें कि सोमवार को फ्रांस से उड़ान भरने के बाद 5 राफेल विमानों ने बुधवार को अंबाला एयरबेस पर लैंडिंग की। इस संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर राफेल विमानों का स्वागत किया है। गौर करने वाली बात यह है कि प्रधानमंत्री ने राफेल विमानों का स्वागत संस्कृत श्लोक से किया है।
संस्कृत के श्लोक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राफेल का स्वागत किया।
राष्ट्ररक्षासमं पुण्यं,
राष्ट्ररक्षासमं व्रतम्,
राष्ट्ररक्षासमं यज्ञो,
दृष्टो नैव च नैव च।।
नभः स्पृशं दीप्तम्...
स्वागतम्! #RafaleInIndia
फ्रांस से अंबाला एयरबेस पहुंचे 5 राफेल फाइटर जेट्स को 'वॉटर सैल्यूट'।