Coronavirus Vaccine : क्या 10 अगस्त से पहले आएगी दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन ?

कोरोना वायरस के संक्रमण से इस समय पूरी दुनिया तबाह है. अब तक कोरोना ने विश्व में 1 करोड़ 65 लाख से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है. बढ़ते संक्रमण के बीच कोविड - 19 के वैक्सीन पर भी तेजी से काम हो रहे हैं. इसबीच रूस से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दावा किया जा रहा है कि 10 अगस्त तक कोरोना वायरस की वैक्सीन बाजार में उपलब्ध होगी.
रूस के वैज्ञानिकों का दावा है कि अगस्त के मध्य तक कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन को मंजूरी मिल सकती है. रूसी अधिकारियों और वैज्ञानिकों ने दिये साक्षात्कार में बताया कि वे वैक्सीन की मंजूरी के लिए 10 अगस्त या उससे पहले लाने की दिशा में काम कर रहे हैं.
यह भी दावा किया जा रहा है कि वैक्सीन सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को दी जाएगी. इसके पीछे उनका मानना है कि इससे कोरोना वायरस के संक्रमण को कम किया जा सकता है और कोरोना के खिलाफ लड़ रहे योद्धाओं को मजबूती मिलेगी. मालूम हो वैक्सीन को मास्को स्थित गामालेया इंस्टीट्यूट में बनाया गया है.