भारत में IPL 2020 ना होने से निराश है ऑस्ट्रेलिया के प्लयेर स्टीव स्मिथ

By Tatkaal Khabar / 31-07-2020 03:30:33 am | 11573 Views | 0 Comments
#

कोरोना महामारी के कारण इंडियन प्रीमीयर लीग ( आईपीएल ) को देश ( भारत ) से बाहर यूएई कराए जाने पर ऑस्ट्रेलिया के दमदार बल्लेबाज व आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने निराशा जताई है। स्मिथ का मानना है कि खिलाड़ियों को अब यूएई के माहौल से तालमेल बिठाना होगा हालांकि कई खिलाड़ी वहाँ पहले भी आईपीएल 2014 में खेल चुके हैं। 

स्मिथ ने राजस्थान रॉयल्स की डॉक्यूमेंट्री इनसाइड स्टोरी के विशेष प्रीमियर पर वीडियोकॉन्फ्रेंस के जरिए संवाददाताओं से कहा, "मुझे लगता है कि पेशेवर खिलाड़ी के तौर आपके सामने जो भी स्थिति आती है, उससे सामंजस्य बैठाना होता है और यही कोचिंग स्टाफ की तरफ से स्पष्ट संदेश होगा।"


उन्होंने कहा, "दुबई में स्थितियां भारत जैसी हो सकती हैं या इससे अलग, यह हालात के साथ तालमेल बिठाने की बात है। कुछ खिलाड़ियों को वहां पहले से ही खेलने का अनुभव है। मेरे ख्याल में 2014 में आईपीएल वहां हुआ था, कई खिलाड़ी वहां आईपीएल खेल चुके हैं।"

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, "मुझे लगता है कि खिलाड़ी अच्छी क्रिकेट खेलने को व्याकुल होंगे। जाहिर सी बात है कि आईपीएल भारत में नहीं हो रहा है तो यह निराशा वाली बात है। हम वहां खेलना पसंद करते।"

स्मिथ ने कहा कि कोविड-19 के कारण लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहने के चलते सभी खिलाड़ी एक जैसी स्थिति में होंगे और किसी भी टीम के पास कोई खास तरह की बढ़त नहीं होगी।

स्मिथ ने कहा, "हां, यह चुनौतीपूर्ण होगा। कई खिलाड़ियों ने क्रिकेट नहीं खेली है। इस नजरिए से यह बराबरी की प्रतिस्पर्धा होगी। हर कोई समान तरह की तैयारी के साथ आएगा जो अच्छा होगा। यह काफी मुश्किल समय है और खिलाड़ी किसी भी तरह से क्रिकेट की वापसी चाहते हैं।"उन्होंने कहा, "जब आईपीएल शुरू होगा यह काफी रोचक होगा।"