Unlock-3 में जिम जाने का सोच रहे है तो पूरा ध्यान रखें ये खास बातें

By Tatkaal Khabar / 10-08-2020 03:15:51 am | 14361 Views | 0 Comments
#

कोरोना वायरस के कहर को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने एक बार फिर से लॉकडाउन को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है। इसके साथ ही अनलॉक 3 की शुरुआत कर दी है। जिसमें जिम को खोलने की अनुमति दे दी है।

ऐसे में इस अनुमति के बाद से ही जिम प्रेमी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं लेकिन हम आपको बता दें कि सरकार ने भले ही जिम करने की अनुमति दे दी हो लेकिन आपको सावधानी बरतनी पड़ेगी। अगर आपने लापरवाही दिखाई तो आप कोरोना के शिकार बन सकते हैं। इसलिए जिम करते समय इन बातों का खास ध्यान रखें।

सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। 
6 फीट की दूरी बनाकर करें जिम
अपनी पानी की बोतल और एक्सरसाइज बेल्ट जरूर लाए
जिम में अनजान वस्तु को न छुएं
चेंजिंग रूम का इस्तेमाल न करें।
वर्कआउट के बाद सीधा घर आएं और अपने कपड़े बदल लें।
जिम में किसी भी चीज को छूने से पहले और बाद में हाथ को सैनिटाइज जरुर करें।
जिम में मास्क, दस्ताने और स्वेट्बैन्ड जरूर पहनें