200 और 500 रु. के नोटों की प्रिंटिंग रुकने से हुई कैश की कमी

By Tatkaal Khabar / 19-04-2018 04:06:56 am | 10793 Views | 0 Comments
#

देशभर की ATM मशीनों में पहले ही कैश नहीं मिल रहा है इससे पूरे देश में अफरातफरी का माहौल है और अब नोटों की छपाई रुकने की खबर सामने आ रही है। दावा किया जा रहा है कि रिजर्व बैंक के नासिक स्थित नोट प्रिंटिंग कारखाने में स्याही खत्म होने की वजह से 200 और 500 रुपए के नोटों की छपाई रुक गई है, कारखाने के एक श्रमिक नेता ने बुधवार को स्याही खत्म होने का दावा किया है।
Image result for 200  500
छापाखाना कामगार परिसंघ के अध्यक्ष जगदीश गोडसे ने बुधवार को नासिक में संवाददाताओं से कहा कि नोटों की छपाई में आयातित स्याही का इस्तेमाल होता है जो अभी उपलब्ध नहीं है। इसके कारण 200 रुपये और 500 रुपये के नोटों की छपाई रुक गयी है। उन्होंने कहा कि देश भर में नकदी की कमी की समस्या के पीछे यह भी एक कारण हो सकता है। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि नोटों की छपाई कब से बंद है।