रोहिंग्याओं को आतंकवाद की ट्रेनिंग दे रहा ISI

By Tatkaal Khabar / 17-08-2020 03:40:54 am | 14779 Views | 0 Comments
#

पाकिस्तान अपनी घटिया हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. इस बीच खुलासा हुआ है कि रोहिंग्याओं को पाकिस्तान आतंकवाद की ट्रेनिंग दे रहा है. खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) म्यांमार में रोहिंग्याओं को आतंकवादी समूहों को ट्रेनिंग दे रही है. इसका मकसद भारत में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देना है.

ब्रसेल्स में दक्षिण एशिया डेमोक्रेटिक फोरम के रिसर्च डायरेक्टर डॉ. सीगफ्राइड ओ वुल्फ ने खुलासा किया है कि जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) 40 रोहिंग्याओं को आतंकवाद की ट्रेनिंग दे रहा है, इसमें ISI की संलिप्तता है. उन्होंने अंदेशा जताया कि आतंकवाद को पाल-पोस कर पाकिस्तान अफगानिस्तान तथा भारत में हमला कराकर क्षेत्रीय अस्थिरता पैदा कर सकता है.

बता दें कि जेएमबी ने साल 2016 में ढाका के एक कॉफी शॉप में हमला किया था. इस हमले में 22 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. ज्यादातर मरने वालों में विदेशी थे.