नवाज शरीफ की सेहत सुधरते ही फिर से जेल भेजे गए...
Delhi : नवाज शरीफ की सेहत में सुधार होने के बाद आज उन्हें अस्पताल से वापस आडियाला जेल भेज दिया गया शरीफ (68) इस्लामाबाद स्थित पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीआईएमएस) के हार्ट सेंटर में भर्ती थे. उन्हें तबीयत बिगड़ने के बाद रविवार की रात पाकिस्तान के सबसे बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया था.पीआईएमएस सूत्रों ने बताया कि उनकी विभिन्न जांच की गई थी जिसमें उनकी सेहत में सुधार होने का पता चला. इसके बाद उन्हें वापस जेल भेजने का फैसला किया गया.डॉक्टरों के मुताबिक, शरीफ के ब्लड प्रेशर और ईसीजी की रिपोर्ट बीती रात पूरी तरह सामान्य नहीं थी.इससे पहलेशरीफ इस्लामाबाद स्थित पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीआईएमएस) के हार्ट सेंटर में भर्ती थे. उन्हें तबीयत बिगड़ने के बाद रविवार की रात पाकिस्तान के सबसे बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया था