इंस्टाग्राम में अब मिलेगा QR code का नया फीचर, जानिए क्या है फायदा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में अब आपको एक नया फीचर देखने को मिलेगा…दरअसल कंपनी ने QR कोड का सपोर्ट देना शुरू किया है…बता दें इस नए फीचर को लेकर काफी समय से टेस्टिंग की जा रही थी और अब इसे सभी इंस्टा यूर्जस ट्राय कर सकते हैं…इंस्टा के इस नए फीचर की मदद से बिना इंस्टाग्राम खोले ही आप किसी QR कोड की मदद से उनके हैंडल पर जा सकते हैं…बताया जा रहा है कि ये QR कोड किसी भी थर्ड पार्टी ऐप से स्कैन किया जा सकता है… इस फीचर के तहत कोई भी अपने प्रोफाइल का QR कोड का बैकग्राउंड कस्टमाइज़ भी कर सकता है…
जिन स्मार्टफोन के कैमरे में पहले से ही QR कोड स्कैनर की सुविधा है उनसे भी इंस्टा के QR कोड को स्कैन किया जा सकता है…इस नए फीचर का सबसे ज्यादा फायदा इंस्टा अपना बिजनेस करने वालों का होगा..बता दें काफी लोग इंस्टाग्राम का यूज अपने बिजनेस प्रमोट करने के लिए भी करते हैं…
इंस्टा का QR कोड कैसे जनरेट कर सकते हैं…
सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ओपन करें और सेटिंग्स में जाएं…यहां आपको QR Code का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर टैप करें…टैप करते ही यूज़रनेम के साथ QR कोड की इमेज तैयार मिलेगी…यहां से आप QR कोड का बैकग्राउंड इमेज भी बदल सकते हैं…इसके अलावा सेल्फी के साथ भी QR Code का बैकग्राउंड इमेज सेट करने का ऑप्शन है…कस्टमाइज़ करने के बाद इसे अपर लाइट कॉर्नर से फोन गैलरी में सुरक्षित कर सकते हैं या फिर शेयर भी कर सकते हैं… तो है ना कितने कमाल का ये नया फीचर…