पाकिस्तान एक्ट्रेस ने लगाया बॉलीवुड अभिनेता पर यौन शोषण का आरोप
कराची: पाकिस्तान की जानी मानी गायिका-अभिनेत्री मीशा शफी ने अपने एक साथी अदाकार-गायक अली जफ़र पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। हालांकि अली जफर ने मीशा के आरोपों का सिरे से खंडन किया है।
अभिनेत्री ने ट्विटर पर कहा कि अपनी आपबीती को साझा करने का फैसला मुश्किल था, लेकिन उन्हें
लगा कि खामोश रहने की संस्कृति को तोड़ना जरूरी है। अभिनेत्री का ताल्लुक अभिनय करने वाले परिवार से है। अभिनेत्री ने बॉलीवुड अभिनेता अली पर यौन शोषण का आरोप लगाया है।
उन्होंने ट्विटर पर एक लंबा चौड़ा बयान डाला। उन्होंने ट्वीट किया ‘इसे साझा करके मुझे लगता है कि यौन उत्पीड़न के अपने खुद के तजुर्बे के बारे में बोलकर मैं खामोशी अख्तियार करने की संस्कृति को तोड़ दूंगी, जो हमारे समाज में व्याप्त है।