मॉइस्चराइजर या सीरम: जानिए आखिर आपकी स्किन के लिए क्या है बेस्ट ऑप्शन

By Tatkaal Khabar / 28-08-2020 02:47:24 am | 21816 Views | 0 Comments
#

स्किन का ख्याल रखने की बात आती है तो मॉइश्चराइजर और फेशियल सीरम दोनों ही बेहतर तरीके से काम करते हैं। यह आपकी त्वचा को स्वस्थ और हाइड्रेटेड रखने में मदद करते हैं। इतना ही नहीं, स्किन की पोषण संबंधी जरूरतों को भी काफी हद तक पूरा करने में मदद करते हैं। वैसे तो सालों से हम सभी मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करती आई हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से फेशियल सीरम को यूज करना भी काफी पसंद किया जा रहा है।
           Best DIY Overnight  Face Masks For Getting Fair Skin - Hindi Boldsky

ऐसे में जब दोनों ही प्रॉडक्ट स्किन को हाइड्रेटेड करते हैं तो यह समझ नहीं आता कि वास्तव में स्किन के लिए कौन सा प्रॉडक्ट सही है और अगर आप दोनों प्रॉडक्ट को यूज कर रही हैं तो इन्हें इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या होना चाहिए। कुछ महिलाओं तो इन दोनों के बीच वास्तविक अंतर के बारे में भी नहीं पता होता, जिससे उन्हें यह पता नहीं चलता कि उनकी स्किन को वास्तव में किसकी जरूरत है।

अगर आप भी इन दोनों प्रॉडक्ट के बीच कंफ्यूज रहती हैं तो चलिए आज हम विस्तारपूर्वर इन दोनों के बारे में बता रहे हैं, जिसे जानने के बाद आपके लिए अपनी स्किन के लिए एक बेहतर प्रॉडक्ट चुनना अपेक्षाकृत काफी आसान होगा-

फेशियल सीरम वास्तव में बेहद लाइटवेट होते हैं और त्वचा में गहराई से समाते हैं। यह फ्री रेडिकल्स के कारण स्किन को होने वाले नुकसान से मुकाबला करने में मदद करते हैं। इसमें कुछ स्पेसिफिक प्रॉडक्ट स्किन की कुछ खास समस्याओं जैसे एक्ने, एजिंग व स्किन पिगमेंटेशन आदि से निपटने के लिए बनाए जाते हैं और ऐसे में उन स्किन की समस्याओं से निपटने के लिए इनका इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है।

    -Bridal Makeup Kit List dulhan makeup list      POPxo

सीरम को खासतौर से त्वचा को नुकसान से बचाने और त्वचा में काफी सुधार करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। जिसके कारण यह झुर्रियों से भी लड़ते हुए स्किन को अधिक स्मूद और ब्राइट बनाते हैं।

मॉइस्चराइज़र

मॉइस्चराइज़र वास्तव में एक लोशन या क्रीम है, जिसमें हाइड्रेटिंग तत्व होते है। यह त्वचा को हाइड्रेट रखने और सूखने से बचाने में मदद करते हैं। इसका मुख्य लाभ यह है कि इसमें थिक और हैवी इंग्रीडिएंट होते हैं, जो स्किन में मॉइश्चर को सील करने में मदद करते हैं।