WhatsApp पर जल्द आएगा नया फीचर, चैट के लिए मिलेगा खास वॉलपेपर
WhatsApp जल्द एंड्रॉयड यूज़र (android user) के लिए नया फीचर लाने की तैयारी में है. मिली जानकारी के मुताबिक वॉट्सऐप ने गूगल बीटा प्रोग्राम में नया वर्जन 2.20.199.5 सब्मिट कर दिया है. दरअसल ये अपडेट वॉट्सऐप वॉलपेपर (whatsapp wallpaper) में कुछ बदलाव को लेकर है. WABetaInfo ने ट्विटर के ज़रिए बताया कि वॉट्सऐप यूज़र की चैट के लिए वॉलपेपर की इम्प्रूवमेंट पर काम करता रहा है. ये फीचर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज पर है, और इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा.
क्या है ये Wallpaper का नया फीचर?
वॉट्सऐप इस फीचर को काफी टाइम से iOS के लिए डेवलप कर रहा है, और अब आखिरकार इसे एंड्रॉयड यूज़र के लिए बनाया जा रहा है. बताया गया है कि इस फीचर के आने के बाद यूज़र अलग-अलग चैट के लिए अलग-अलग वॉलपेपर का इस्तेमाल कर सकेंगे. साथ ही यूज़र्स को इसमें हर थीम (theme) के हिसाब से अलग वॉलपेपर के ऑप्शन मिलेंगे.