COVID 19 Coronavirus: 2 साल के अंदर ख़त्म हो सकता है कोरोना वायरस संकट- WHO

By Tatkaal Khabar / 01-09-2020 02:59:56 am | 13461 Views | 0 Comments
#

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को उम्मीद है कि कोरोना वायरस का संकट दो साल से कम समय में खत्म हो सकता है, डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एडनोम गेब्रिएसस ने शुक्रवार को कहा कि स्पेनिश फ्लू 1918 में खत्म होने में दो साल लग गए. टेड्रोस एडनोम गेब्रिएसस ने जिनेवा में डब्ल्यूएचओ के मुख्यालय से संवाददाताओं से कहा कि कोरोना वायरस 1818 की महामारी की तुलना में तेजी से नियंत्रित करना संभव है. उन्होंने कहा तब की तुलना में आज दुनिया ग्लोबलाइजेशन और एक दूसरे से अधिक निकटता के कारण नुकसान में है, क्योंकि इसने कोरोना वायरस को दुनियाभर में तेजी से फैलने में मदद की है लेकिन दुनिया को इस वक्त बेहतर तकनीक का फायदा मिला है.

उन्होंने कहा "उपलब्ध साधनों का अधिकतम उपयोग करना और यह उम्मीद करना कि हमारे पास वैक्सीन आ सकती है, मुझे लगता है कि हम इसे 1918 फ्लू की तुलना में कम समय में खत्म कर सकते हैं." इतिहास में सबसे घातक महामारी स्पैनिश फ्लू ने 50 मिलियन लोगों की जान ली थी और दुनिया भर में लगभग 500 मिलियन संक्रमित हो गए थे. इसमें प्रथम विश्व युद्ध से पांच गुना अधिक लोगों की मौत हुई. वह महामारी तीन लहरों में आई, जिसमें सबसे घातक दूसरी लहर 1918 के उत्तरार्ध में शुरू हुई.