3 सितंबर को बैंकों के साथ (लोन) पर वित्त मंत्री की अहम बैठक

By Tatkaal Khabar / 01-09-2020 03:19:26 am | 15598 Views | 0 Comments
#

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बैंकों के अधिकारियों और NBFCs के साथ एक बैठक करने वाली हैं। ये बैठक 3 सितंबर को होगी। ये बैठक इसलिए भी अहम है क्योंकि 31 अगस्त को मोरेटोरियम के खत्म होने के बाद हो रही है। इस बैठक में कई मुद्दों को लेकर चर्चा हो सकती है। हालांकि मोरेटोरियम को लेकर इस बैठक में चर्चा होगी या नहीं, इस पर अभी तस्वीर साफ नहीं है। लेकिन वन टाइम रीस्ट्रक्चरिंग पर बात होने की पूरी उम्मीद है। कोरोना संकट काल के दौरान सरकार ने कारोबारियों से लेकर आम आदमी तक को कई राहतों का ऐलान किया था। इन ऐलानों के बाद बैंकों की ओर से कर्ज मुहैया कराया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत शुरू की गई स्कीमों की समीक्षा कर सकती हैं। इसके अलावा बैंकों की सेहत की समीक्षा भी करेंगी। आपको बता दें कि सरकार ने लॉकडाउन के दौरान आर्थिक संकट झेल रहे MSMEs, छोटे कारोबारियों की मदद के लिए कई स्कीम्स का ऐलान किया था। इन स्कीम्स से कितना फायदा हुआ, आगे का रोडमैप क्या होना चाहिए, इस बैठक में वित्त मंत्री चर्चा कर सकती हैं।

वित्त मंत्री की बैंकों के साथ बड़ी बैठक
1। बैठक में रिजर्व बैंक की ओर से ऐलान किए गए वन टाइम लोन रीस्ट्रक्चरिंग पर चर्चा हो सकती है।
2। इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम को लेकर भी समीक्षा हो सकती है। इस स्कीम के तहत बैंकों ने 18 अगस्त तक 1।5 लाख करोड़ रुपये के लोन मंजूर किए हैं। इस स्कीम का ऐलान आत्म निर्भर भारत के तहत किया गया था। इस स्कीम का मकसद लॉकडाउन की वजह से आर्थिक दिक्कतों से जूझ रहे MSMEs और दूसरे सेक्टर्स की मदद करना था। बैठक में स्कीम की समीक्षा हो सकती है।