जेसिका लाल हत्याकांड: 19 साल बाद बहन ने हत्यारे को किया माफ़
19 साल पुराने बहुचर्चित जेसिका लाल हत्याकांड में हत्यारे मनु शर्मा के लिए सबरीना लाल ने हमदर्दी जताई है. ये सबरीना लाल कोई और नहीं, बल्कि जेसिका लाल की बहन है. सबरीना लाल ने अंग्रेजी अखबार को दिए अपने इंटरव्यू में कहा है कि उन्होंने मनु शर्मा को माफ किया. सबरीना लाल का कहना कि अगर मनु शर्मा को अब छोड़ दिया जाता है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी. जेसिका लाल हत्या मामले में मनु आजीवन कारावास की सज़ा काट रहा है.
आपको बता कि अप्रैल 1999 में मनु शर्मा ने ड्रिंक नहीं मिलने पर बार संभाल रहीं जेसिका को गोली मार दी थी.
सबरीना ने तिहाड़ जेल के वेलफेयर ऑफिसर को एक चिट्ठी भेजी है, जिसमें लिखा है कि उन्हें पता चला है कि मनु शर्मा ने जेल में अच्छा काम किया है और जेल के अन्य कैदियों की मदद की है. ऐसा जानकर उन्हें लगता है कि मनु में बदलाव आया है. सबरीना ने आगे लिखा है कि अगर अब मनु को रिहा किया जाता है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी.